बेगुसराय, अप्रैल 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। साइबर जागरूकता पर विशेष सेमिनार का आयोजन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल बेगूसराय में किया गया। डिप्टी एसपी इमरान अहमद ने छात्रों को साइबर प्लेटफॉर्म के फायदे और खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि किस प्रकार छोटी सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने साइबर क्राइम के टॉल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी। सभी से आग्रह किया कि कोई भी साइबर धोखाधड़ी की घटना होते ही इस नंबर पर शिकायत करें। इंस्पेक्टर महानंद चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। ताकि हम साइबर अपराधियों के जाल में न फंसे। सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह समझाया कि कैसे अनजान लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग कर सकते है...