सासाराम, जुलाई 22 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। राज राजेश्वरी पल्स टू उच्च विद्यालय के सभागार मे मंगलवार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने छात्रों को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व फेसबुकिया फ्रेंड से सतर्क रहने का पाठ पढ़ाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आज साइबर ठगी गिरोह नये-नये तरीके अपना रहे हैं। जिसके चपेट मे फंस आये दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले मोबाइल फोन के वहाट्स ऐप पर आये मैसेज जिसमें एक लिंक डाला जाता है और जैसे ही आप उस लिंक को क्लिक करेंगे आपका एकाउंट या तो हैक हो जायेगा या फिर आप ठगी करने वाले गिरोह के चपेट मे आ जाएंगे। जो आपको विभिन्न प्रकार का झांसा देकर आपके एकाउंट से सारा पैसा गायब कर देगा। वहीं उन्होंने साइवर ठगी के अन्य तरीके को बता छात्रों को जागरूक किया। जबकि फेसबुकिया फ्रेंड के बारे मे जानकारी देते हुए खासक...