बिजनौर, दिसम्बर 16 -- साहू जैन कॉलेज में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला एवं बाल सुरक्षा के उद्देश्य से साइबर अपराध के विषय में जागरूता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं को आत्मरक्षा के महत्व, सतर्कता एवं जागरुकता की जानकारी दी गयी। मंगलवार को साहू जैन कालेज में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत पुलिस ने 1090, 1930 जैसी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो बीएस तोमर की उपस्थिति में सब इंस्पेक्टर पायल तोमर ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं को सशक्त और आत्मविश्वासी बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम समन्वयक प्रो रीना, उपनिरीक्षक सुभाष राणा, हेड कां प्रिया व अनिता आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय से सम्मानित शिक्षकगण प्रो. गौतम बैनर्जी, प्रो. परिमल कुमार, प्रो. मनीष गुप्ता, प्रो. अरुण देव जायसवाल, प्रो...