मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मोरना। शुकतीर्थ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज मोरना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित शिविर के चौथे दिन मंगलवार को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जागरूक किया। शिविर में मुख्य वक्ता उप निरीक्षक रणवीर सिंह ने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए अज्ञात नंबरों द्वारा भेजे गए संदेशों से प्राप्त फाइलों को कभी भी स्वीकार या डाउनलोड न करें। आपकी बैंक आईडी और पासवर्ड मजबूत पासवर्ड बनाएं। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साइबर सुरक्षा से जुड़ी शिकायत के लिए कॉल कर सकते हैं। छात्रा रितु,जानकी, प्राची, मानसी, प्रियांगी, नबिया, पायल पायल, खुशी, हिमानी, महर, नव्या, महविश, बबली, प्राची गर्ग आदि छ...