धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता साइबर क्राइम से बचाव के लिए धनबाद में तीन दिनी मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का आयोजन होगा। डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक इसका आयोजन गुरुनानक कॉलेज, भूदा परिसर में होगा। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर इसका आयोजन हो रहा है। इनफॉरमेशन सिक्यूरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस के तहत सी-डै, पटना की ओर से कार्यशाला होगी। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों को साइबर क्राइम से निबटने तथा बचाव के उपाय बताए जाएंगे। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर तैयार किया जाएगा। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आनेवाली नित नई चुनौतियों से निबटने के लिए सभी को तैयार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...