बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बलिया। बालिका दिवस के अवसर पर मनसेरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी रश्मि कुमारी के द्वारा बालिका का समाज में महत्व एवं नारी उत्थान कैसे हो, इसके बारे में कार्यक्रम आयोजित कर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, सेविका इंदु कुमारी, किरण कुमारी व प्रतिभागी बच्ची साक्षी कुमारी, सपना कुमारी एवं अन्नु कुमारी आदि थे। प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...