बिजनौर, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन पंचम चरण के अंतर्गत जागरूकता के उद्देश्य से मौहल्ला मुक्तेश्वर महादेव में ग्रामीण सेवा संस्थान की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को जागरूक किया गया। ग्रामीण सेवा संस्थान की संचालिका मधु माहेश्वरी के नेतृत्व में मौहल्ला मुक्टेश्वर महादेव में चौपाल लगाई गई। चौपाल में कांस्टेबल राहुल तोमर, महिला कांस्टेबल निर्वसी एवं अनीता कुमारी ने बताया कि छेड़छाड़ की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखेगी। साइबर क्राइम से बचने के लिए महिलाओं को सावधानियों के बारे में जानकारी दी गईं। उन्हें बैंक से आने वाले फोन पर ओटीपी न बताने और ऑनलाइन शॉपिंग में सतर्क रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अव...