लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ। एलयू के शिक्षा शास्त्र विभाग में विवि व महिला एवं लैंगिक शिक्षा संस्थान की ओर से मिशन शक्ति के तहत जागरूकता व अंतःक्रिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने की। मुख्य वक्ता से. नि. पुलिस अधीक्षक रुचिता चौधरी ने विद्यार्थिओं को साइबर क्राइम पर सजग किया। उन्होंने सामान्य व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार न हो इसके लिए सुरक्षात्मक उपाय बताये। साथ ही विद्यार्थिओं की साइबर क्राइम से सम्बंधित संकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजिका डॉ. नीतू सिंह, सह संयोजिका डॉ. बीना इन्द्राणी समेत विभाग के समस्त शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...