किशनगंज, मई 7 -- ठाकुरगंज । एक संवाददाता साइबर क्राइम थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रवि शंकर द्वारा मंगलवार को ठाकुरगंज सर्किल में लंबित साइबर कांडों की समीक्षा करते हुए विभिन्न सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।उन्होने ठाकुरगंज संग सीमावर्ती क्षेत्रों में साइबर क्राइम के लंबित कांडों के निष्पादन मे होने वाले विलंब व निष्पादन के लिए विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग लुभावने प्रचार व अधिक रूपयो की लालच में साइबर क्राइम के शिकार हो जाते है।आरंभ में लोग छोटे -मोटे पुरूस्कार के रूप में छोटी राशि पाकर बड़ी राशि के लालच में अपने अकाउंट की गोपनीयता साइबर क्राइम के अपराधियों को बता देते हैं।जिसके कारण साइबर क्राइम के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज संग सीमावर्ती क्षेत्रों में साइबर क्रा...