मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- बिहार समेत पूरा देश साइबर क्राइम से प्रभावित है। साइबर अपराधियों के लड़ने के लिए पुलिस और न्यायिक अधिकारियों, सरकारी शिक्षकों, फॉरेंसिंक विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसको लेकर राष्ट्रीय साइबर रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से पहल की गई है। इसके लिए एनसीसीटीसी यानि राष्ट्रीय साइबर अपराध प्रशिक्षण केंद्र की ओर से 17 पाठ्यक्रम डिजाइन किए गए हैं। इसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अधिकारी व कर्मी कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं। पहले चरण में इनके लिए यह कोर्स चलेगा। इसके बाद वॉलेंटियरिंग की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान आम लोग भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर प्रशिक्षण ले सकेंगे। प्रशिक्षण केंद्र की ओर से शुरू किए गए कोर्स में डार्कनेट, क्रिप्टो बेस्ड, फाइनेंशियल फ्रॉड, हैकिंग और अनआर्थराइज्ड एक्सेस, आइपीडीआर, सेक्शुअल ऑफेंसेस और ...