इटावा औरैया, फरवरी 3 -- इटावा। संवाददाता साइबर फ्रॉड से लोगों में जागरूकता के लिए पुलिस ने कई जगह होर्डिंग लगवाए हैं। इनमें लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जानकारियां दी गई है। एंड्रॉयड फोन आने के बाद से पिछले कुछ सालों में साइबर फ्रॉड, सायबर अपराधों में काफी वृद्धि हुई है। लोगों के फोन पर कोई लिंक भेज कर या ओटीपी पूछ कर उनके खाते से रुपए उड़ा लेने की कई घटनाएं हो गई हैं। बचाव के लिए लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों से साइबर अपराध, साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए जाते हैं। इसके बाद भी कई लोग साइबर फ्रॉड के शिकार होकर हो रहे हैं। कहीं व्हाट्सएप पर कोई मैसेज भेज कर अथवा कोई लिंक डालकर या किसी बैंक का आदि का ओटीपी वगैरा पूछ कर ठग लेते हैं। अब साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस अब जगह-जगह होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है। बकेवर क्...