हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- साइबर क्राइम सेल की टीम ने मंगलवार को सिडकुल स्थित हीरो मोटर कॉर्प कंपनी में साइबर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कंपनी के लगभग सात सौ कर्मचारियों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों-जैसे ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी आदि-से जुड़ी जानकारियां दी गईं। विशेषज्ञों ने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार असावधानी के चलते आम नागरिक साइबर ठगों का शिकार बन जाते हैं। साइबर सेल टीम ने प्रतिभागियों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताकर कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंकिंग विवरण किसी के साथ साझा न करें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और संदिग्ध कॉल से हमेशा सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...