मुरादाबाद, अगस्त 11 -- साइबर क्राइम सुरक्षा संघ की ओर से समाजसेवी राजकुमार कश्यप को तहसील मीडिया प्रभारी बनाया गया। सोमवार को साइबर क्राइम सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिंकू चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव मोहित कुमार ने समाजसेवी राजकुमार कश्यप को तहसील मीडिया प्रभारी का नियुक्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित कर जिम्मेदारी सौंपी। राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन की सहायता से इस संगठन की शुरुआत की गई है, जिससे बढ़ते अपराधों पर संगठन की नजर रहे और उन पर अंकुश लगाकर अपराधियों तथा भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जा सके। पदभार संभालते हुए राजकुमार कश्यप ने कहा कि वह अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...