सराईकेला, जुलाई 16 -- सरायकेला। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्य ठाकुर की अध्यक्षता में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर सेल ऑफिसर दानिस इक़बाल द्वारा साइबर अपराध के प्रकार, सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचाव तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों से भी अवगत कराया गया ताकि वे स्वयं को तथा समुदाय को जागरूक कर सकें। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा की कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बालिकाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने हेतु जागरूक करना तथा साइबर अपराध के प...