मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- पुरकाजी। एसएम डिग्री कॉलेज में छात्राओं के लिए आज साइबर सेल, पुलिस कार्यालय मुज़फ्फरनगर एवं थाना पुरकाजी की संयुक्त पहल पर फिशिंग क्राइम के निवारण विषय पर एक विशेष साइबर क्राइम सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल व्यवहार तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर छात्राओं के बीच निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में उपस्थित साइबर सेल अधिकारी मुज़फ्फरनगर तथा थाना पुरकाजी की टीम उप निरीक्षक निशा सिंह, मुख्य आरक्षी हरेंद्र चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया फ्रॉड, साइबर बुलिंग ...