मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइबर क्राइम और मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में साइबर क्राइम ब्रांच के सदस्यों ने स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के गुर सिखाए। शिखर शिक्षा सदन में आयोजित साइबर क्राइम और मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस दौरान सर्वप्रथम प्रधानाचार्य पुनीत भारद्वाज ने क्राइम इंस्पेक्टर गौरव चौहान का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुज़फ़्फ़रनगर साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर गौरव चौहान ने विद्यार्थियों को फ़ाइनेंशियल क्राइम और सोशल क्राइम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल साइट्स से दूर रहने तथा अपने माता-पिता को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की स...