देवघर, दिसम्बर 6 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को इब्तिदा नेटवर्क सहयोगिनी व आश्रय द्वारा स्कूली छात्राओं को साइबर क्राइम और ऑनलाइन हिंसा के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर आश्रय सचिव दीपा कुमारी ने कहा कि आज की आधुनिक समय में मोबाइल जितनी अच्छी है, उतनी ही खराब भी है आज 90 फीसदी घरों में मोबाइल है, लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। आए दिनों मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलते रहती है कि किस तरह लोगों के खाते से अवैध तरीके से पैसे कि निकासी की जा रही है। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से बैंक खाता से संबंधित जानकारी लेकर बैंक खाता से पैसे की निकासी कर ले रहे हैं। विद्यालय के वार्डन सह शिक्षक पार्वती मरांडी ने भी अपनी बातों को रखी, जहां छात्राओं को ...