हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद न्यायालय के सभागार में किया गया। साइबर क्राइम के विषय में सीओ प्रभा पटेल ने विस्तृत रूप से अधिवक्तागण को जानकारी दी। कहा कि पहले हम खुद जागरूक हों। साथ ही अपने आस पास के लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें। अधिवक्ता आदर्श पांडेय ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश के संबंध में विस्तृत रूप से अधिवक्ताओं को जानकारी दी। शिविर में अधिवक्तागण व साइबर क्राइम की टीम उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...