लखनऊ, नवम्बर 19 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने साइबर अपराधों को रोकने के लिए सरकार, पुलिस महानिदेशक के स्तर पर गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाने की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने मंगलवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हजारों मामलों में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी उद्यमियों व्यापारियों से हो रही है। यदि प्रदेश सरकार द्वारा गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक नियमित बैठकर आयोजित की जाए। उसमें साइबर अपराध के बारे में विशेष जानकारी दी जाए तो उसे सतर्कता बढ़ेगी और अपराधों में गिरावट आएगी। वर्तमान परिस्थितियों में रोजाना व्यापारियों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी हो रही है बहुत से मामलों में अज्ञानता इसका कारण है। वित्तमंत्री द्वारा सहमति व्यक्त क...