भागलपुर, दिसम्बर 4 -- ऑनलाइन ठगी मामले में बैंक कर्मियों की संलिप्तता लगातार सामने आ रही है। अब इसको लेकर पुलिस सख्ती करने की तैयारी में है। भागलपुर की टीएमबीयू की महिला प्रोफेसर डॉ. निर्मला कुमारी को डिजिटल अरेस्ट कर 47.60 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में भी राजस्थान स्थित एक बड़े निजी बैंक के कर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आई है। जांच में ऐसी बात सामने आने के बाद साइबर पुलिस इसकी शिकायत आरबीआई से करेगी। इसके साथ ही उक्त निजी बैंक के भी वरीय पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा। कुछ कर्मियों से पूछताछ भी की जाएगी।अपराधी ने एक बार में निकाल लिए 33 लाख बैंक कर्मियों की संलिप्तता को लेकर पुलिस की जांच में तब संदेह हुआ जब पता चला कि महिला प्रोफेसर से हुई ऑनलाइन ठगी के बाद राजस्थान के पाली में स्थित एक निजी बैंक से साइबर अपराधियो...