देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। साइबर थाना पुलिस साइबर अपराध से जुड़े मामले में चार संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सभी संदिग्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। सबों पर साइबर ठगी व संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस चारों से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ा जा सके। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। सिम कार्डों की जांच की जा रही है। अधिकारी सीडीआर, संदिग्ध लेन-देन, फर्जी नंबरों के उपयोग और अलग-अलग मोबाइल लोकेशन की जांच कर रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी संगठित साइबर गिरोह से जुड़े हैं या स्वतंत्र रूप से ठगी का काम कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...