देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह 10 से लेकर शुक्रवार शाम 6 बजे के बीच जिले के खागा, सारवां, सारठ, जसीडीह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर साइबर क्राइम के आरोप में 9 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवकों से तलाशी के दौरान 9 मोबाइल और 10 सिमकार्ड बरामद किए हैं। जब्त सामनों की जांच तकनीकी टीम कर रही है। मामले में साइबर थाना पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार सभी संदिग्ध युवकों से मामले के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले के बारे में पूछताछ व जांच की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हिरासत में लिए गए एक युवक से पूछताछ करने पर किसी प्रकार की जानकारी व साइबर क्राइम का साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। वही...