देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। रविवार को साइबर थाना की पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों से 15 से अधिक लोगों को नोटिस भेजकर थाना में बुलाया। इन सभी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया गया कि उनके नाम से रजिस्टर सिम कार्ड, मोबाइल फोन और बैंक खाते साइबर अपराध में कैसे और किन परिस्थितियों में प्रयोग हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, टेक्निकल टीम की जांच में यह बात सामने आई है कि साइबर अपराधों में जिन सिम कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है, वे अधिकतर गरीब और अशिक्षित लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। साइबर अपराधी इन भोले-भाले लोगों को विभिन्न बहानों से फंसा कर उनके आधार कार्ड, अंगूठे का निशान (बायोमेट्रिक) और जरूरी दस्तावेज हासिल कर लेते...