देवघर, सितम्बर 25 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले की जांच को लेकर यूपी पुलिस की टीम जसीडीह थाना क्षेत्र पहुंची, लेकिन छानबीन के बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के अमरोहा जिले के साइबर थाना क्षेत्र के एक बैंक खाता धारक को असामाजिक तत्वों ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया। इस दौरान खाते की पूरी जानकारी हासिल कर लाखों रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। घटना को लेकर अमरोहा साइबर थाना में कांड संख्या 20/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के क्रम में आरोपी की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्राम लोढ़िया, दुर्गा मंदिर समीप निवासी बरुण कुमार के रूप में हुई। इसी आधार पर यूपी पुलिस के गौरव पवार और राहुल कुमार ने जसीडीह थाना की मदद से गांव में छापेमारी की, लेकिन किसी तरह की जानकारी या आरोपी का सुराग नहीं...