देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी अलग-अलग इलाकों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर उनकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और उनसे जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। मोबाइल और सिम कार्ड की जांच से यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका उपयोग किसी अपराध या धोखाधड़ी में तो नहीं हुआ है। जांच के दौरान साइबर क्राइम से जुड़े प्रमाण मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल संदिग्धों को हिरासत में रख नेटवर्क और संभावित अपराध की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...