देवघर, अगस्त 21 -- देवघर, प्रतिनिधि कर्नाटक साइबर पुलिस साइबर ठगी मामले की जांच के सिलसिले में देवघर के जून पोखर मुहल्ला पहुंची। टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से दिलीप नामक आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर नोटिस चिपकाकर परिवार को सूचित किया कि दिलीप को 9 सितंबर को कर्नाटक साइबर थाना में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा, अन्यथा उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कर्नाटक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला के खाते से दो लाख रुपए साइबर ठगी के जरिए निकाले गए हैं। जांच में देवघर निवासी दिलीप की संलिप्तता सामने आई है। इसी क्रम में पुलिस देवघर पहुंची है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...