गाज़ियाबाद, जून 22 -- गाजियाबाद। जालसाजों ने पुरानी करेंसी के बदले मोटी रकम का झांसा देकर महिला से 94 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीड़िता से और रकम भी मांगी और मना करने पर खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर घर से गिरफ्तार करने की धमकी दी। महिला की बेटी की शिकायत पर सिहानी गेट पुलिस ने केस दर्ज किया है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के जगदीशनगर निवासी सिमरन का कहना है कि 20 अप्रैल को उनकी मां सोशल मीडिया पर रील देख रही थीं। एक रील में पुरानी करेंसी देने के बदले मोटी रकम देने की बात कही थी। उनकी मां ने रील के आधार पर संपर्क किया तो आरोपियों ने कई बार में उनकी मां से क्यूआर कोड के जरिए 94 हजार रुपये ठग लिए। लगातार पैसे देने के बाद भी कुछ हासिल न होने पर उनकी मां को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने और रुपये देने से इंकार कर दिया। आरोप ह...