मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। साइबर अपराध पर सख्ती और पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद और एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीआईजी ने थाना परिसर, पुलिस कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन, कंप्यूटर और तकनीकी उपकरणों की स्थिति का भी जायजा लिया। डीआईजी ने कहा कि लोग किसी बड़े अपराध का शिकार बन जाते है और उन्हें यह उन्हें समझ तक नहीं आता। साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायत का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर थाना में कुल 104 केस पेंडिग हैं। जिनका जल्द निष्पादन क...