सोनभद्र, जून 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना एवं साइबर टीम ने एक व्यक्ति का 10 हजार रुपये वापस कराए। वाराणसी के देईपुर निवासी कुनाल सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह की तरफ से यूपीआई से पैसा भेजते समय गलती से किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसके बाद एनसीआरपी पोर्टल पर पंजीकृत शिकायत के सम्बन्ध में आवश्यक साक्ष्य संकलित कर संबंधित खाताधारक से सम्पर्क कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गलत ट्रांसफर हुए 10 हजार रुपये धनराशि को आवेदक कुनाल के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। बरामद करने वाले पुलिस टीम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी सदानन्द राय, विकास मौर्या और कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। ...