श्रावस्ती, मार्च 18 -- कार्रवाई - गिलौला के तिलकपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई थी ठगी - गिलौला थाने में मुकदमा दर्ज करके वापस कराया गया पैसा श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महीने में पीड़ित के ठगी से लिए गए दो लाख 14 हजार रुपए वापस करा दिये। इसके साथ ही अन्य रुपए की वापसी का प्रयास किया जा रहा है। गिलौला थाने के तिलकपुर निवासी अम्बरेश कुमार आर्य पुत्र रक्षा राम आर्य ने 21 दिसम्बर 2024 को गिलौला थाने में तहरीर दी थी कि ठगों ने शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा देने के लालच में उससे रुपए ठग लिए। कोई लाभ न मिलने पर रुपए वापस मांगने लगा तो ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को साइबर क्राइम थाने के सुपुर्द कर दिया। एसपी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना गौरव सिंह की ...