अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर। साइबर क्राइम पुलिस ने एक बार फिर ठगी का पैसा कराया। जलालपुर तहसील क्षेत्र के शेखूपुर निवासी विपलेश कुमार पुत्र रामकृपाल वर्मा ने साइबर क्राइम पुलिस से क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी फ्राड होने की शिकायत की। साइबर क्राइम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विपलेश कुमार के खाते में 54406 रुपए वापस कराया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार वर्मा ने किसी अनजान व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने एवं धोखाधड़ी होने पर 1930 पर काल करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...