लखनऊ, मई 10 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि साइबर क्राइम का अपराध निरंतर बढ़ रहा है, जिससे बड़ी से बड़ी कंपनियां हैक हो रही हैं और आम आदमी ठगा जा रहा है। टेक्नोलॉजी का विकास वैश्विक होता है, लेकिन ऐसी सेवाओं पर देश की सरकार का 'निर्णायक नियंत्रण हर हाल में होना चाहिए। सरकार चाहे तो किसी आपातकाल या विपरीत परिस्थितियों या खराब हालातों में ऐसी विदेशी कंपनियों पर तत्काल नियंत्रण कर सके। अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि वैश्विक संबंध चूंकि सिर्फ अपने हाथ में नहीं होते हैं, इसीलिए इस क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। 'अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में हम कभी ये नहीं कह सकते हैं कि कोई किसी का स्थायी मित्र है, क्योंकि दूसरे देशों में भी राजनीतिक परिस्थितियां और आर्थिक नीतियां स्थायी नहीं होती ...