गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एडीजी जोन अशोक मुथा जैन ने गुरुवार की शाम महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जोन के सभी जिलों के नोडल अधिकारी (साइबर), साइबर थाना/सेल प्रभारियों और कर्मचारियों के साथ आनलाइन गोष्ठी कर स्पष्ट कहा कि साइबर अपराध में 24 घंटे का समय बेहद अहम होता है, टालमटोल कतई न करें। एडीजी ने कहा कि फिलहाल साइबर ठगी होने पर अधिक से अधिक धन की रिकवरी हो, इस पर जोर दें। वर्तमान में स्थिति संतोषजनक नहीं है। रिकवरी बढ़ाने के लिए सभी जिलों की टीमों को त्वरित और ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि साइबर अपराध से बचाव के लिए स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ब्लैकम...