गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता देने के लिए जिले के सभी थानों में गठित साइबर सेल को अब पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है। सोमवार को डीआईजी डॉ. एस चनप्पा ने एसएसपी राजकरन नय्यर, साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी और सभी थानेदारों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी ने कहा कि वर्तमान समय में संपत्ति से जुड़े पारंपरिक अपराधों की तुलना में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि थाने स्तर पर त्वरित कार्रवाई हो ताकि पीड़ित को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि साइबर क्राइम से संबंधित प्रशिक्षण लेकर लौटे पुलिसकर्मी सीधे तौर पर पीड़ित की मदद करें और उसकी ऑनलाइन शिकायत तुरंत...