देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। साइबर अपराधियों पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस शिकंजा कसते नजर आ रही है। वाट्सएप से लिंक भेजकर खाते से ट्रांसफर किए गए 44 हजार रुपये वापस कराने में टीम ने सफलता पाई है। अब टीम साइबर अपराधी तक पहुंचने में जुटी हुई है। रुद्रपुर कोतवाली के पचमा निवासी नरेंद्र कुमार यादव के वाट्सएप पर 29 अक्टूबर 2024 को साइबर अपराधियों ने लिंक भेजा। उन्होंने लिंक खोता तो उनके खाते से जालसाजों ने 44 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया। इसकी भनक लगने के बाद उन्होंने तत्काल अपने खाते की निकासी पर रोक लगवाई और साइबर थाने में 31 अक्टूबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाने की टीम ने प्रयास के बाद 44 हजार रुपये वापस कराने में सफल हो गई। प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना राकेश सिंह ने कहा कि अपने खाते से संबंधित ओटीपी व पासवर्ड किसी...