संभल, फरवरी 1 -- हयातनगर थानाक्षेत्र में सरायतरीन निवासी युवक को व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर व्यापार में कमीशन देने का लालच देकर पांच लाख रुपये की ठगी की गई थी। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानांतर्गत सरायतरीन के भालेभाज खां निवासी नजमुल बदर को बीते दिनों वाट्सएप पर चैट के माध्यम से लिंक भेजकर व्यापार में कमीशन देने का लालच साइबर ठगों ने दिया था। नजमुल बदर ठगों के झांसे में आ गए और ठगों ने इनके साथ पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी होने पर पीड़ित ने हयातनगर थाना और साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद ठगी की रकम वापस कराने के प्रयास में जुट गई। पुलिस ने जिन खातों में रकम गई थी, उन खातों को फ्रीज कराया और रकम वापस कराई। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अमरीश कुम...