चंदौली, अगस्त 2 -- चंदौली, संवाददाता। साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित आवेदकों के फ्रॉड की गई चार लाख 22 हजार 700 रुपये विभिन्न तिथियों में वापस कराया। इससे पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। आवेदकों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में साइबर क्राइम टीम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइबर पीड़ितों को फ्रॉड से बचने के तरीके बताए गए। कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 डायल करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर स्नेहा तिवारी के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी रामजन्म यादव के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम ने फ्र...