पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुष्प प्रदर्शनी एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा, डिजिटल सतर्कता और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आगामी जिला युवा महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया और छात्राओं को सहभागिता के लिए प्रेरित किया। उद्यान विभाग से मार्कंडेय सिंह और हरपाल सिंह ने पुष्प विविधता, उद्यानिकी का महत्व तथा पौधों की देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। प्रांतीय रक्षक दल विभाग से महेंद्र सिंह ने मिशन शक्त...