समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता बढ़ाने हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर समस्तीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों को साइबर अपराध के तकनीकी पहलुओं के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हे कंप्यूटर व इन्टरनेट आधारित जांच में बुनियादी से लेकर मध्यवर्ती स्तर के कौशल से लैस करने हेतु कंप्यूटर व इन्टरनेट क्राइम इंवेसटिगेशन वर्कशॉप के दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ एसपी अरविंद प्रताप सिंह, साईबर डीएसपी दुर्गेश दीपक, सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो, पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी के द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण 28 जून और 29 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश...