शामली, जनवरी 29 -- शहर के सैंट आरसी कांवेट स्कूल में साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम के विषय में और उनके बचाव एवम् उपाय के बारे में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बुधवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर संजीव भटनागर, इंस्पेक्टर सीमा शर्मा, हेड कांस्टेबल शोभा व तोशी ठाकुर जी ने विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं और आम जनता अज्ञानता व लालच के वशीभूत होकर इसका शिकार बन जाते है। साइबर क्राइम दो प्रकार से किया जाता है फाइनेंशियल व मेंटली फाइनेंशली क्राइम में लालच देकर डाटा फीड कराकर अकाउंट से पैसा उड़ाया जाता है और मेंटली साइबर क्राइम में डाटा व फोटो के साथ छेड़छाड़ कर यूजर्स को डराकर ब्लैकमेल किया जाता है। इन साइबर क्राइम से बचने के लिए यूजर्स को कभी भी...