अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग के लाइसेंसधारियों का डाटा साइबर क्राइम करने वालों के हत्थे चढ़ गया है। ये साइबर अपराधी अब इस डाटा के सहारे लाइसेंसधारियों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। ड्रग एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम रतन वर्मा ने बताया कि गत दिवस जिला मुख्यालय पर चौकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें खाद्य सुरक्षा विभाग के लाइसेंसी दस्तावेजों को अनाधिकृत रूप से साइबर क्राइम में लिप्त व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल करके लाइसेंस धारकों को गुमराह करके उनसे अवैध वसूली की जा रही है। नगर के अयोध्या मार्ग के वनगांव रोड स्थित खाद्य व्यवसायी अंगद प्रसाद के मोबाइल पर कॉल व व्हाट्साप पर मैसेज कर कहा गया कि उनके लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो गई है। एक रेट लिस्ट जारी कर उन्हें जल्द से जल्द लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए कहा जात...