मेरठ, मई 23 -- साइबर क्राइम के लिए मेरठ के पांच आरोपियों ने अपने बैंक खाते किराये पर दिए थे। इसके लिए उन्हें 10 हजार से 50 हजार रुपये महीने दिए जा रहे थे। फरीदाबाद की साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये की ठगी प्रकरण में इसका खुलासा करते हुए मेरठ से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है। सभी पांच आरोपियों के बैंक खातों से रकम को कैसे आगे भेजा गया यह पता किया जा रहा है। फरीदाबाद के नालंदा अपार्टमेंट निवासी राजेन्द्र शर्मा के पास 22 अप्रैल को व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था और खुद को मुंबई पुलिस से बताया। राजेंद्र को बताया उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बैंक में अकाउंट खुलवाया गया और जेट एयरवेज के मालिक से बड़ी धोखाधड़ी कर रकम राजेंद्र शर्मा के नाम पर खो...