गाजीपुर, अगस्त 29 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के देहवल स्थित सनबीम स्कूल में छात्रों को साइबर अपराध और आत्मरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। दिलदारनगर थाना के निरीक्षक प्रभारी अशोक मिश्र और प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर महिलाएं और युवतियां निडर होकर पुलिस में शिकायत कर सकती हैं। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। छात्राओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा और 108 व 102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला सिपाही संध्या, कांस्टेबल सुधांशु यादव, सुजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...