कन्नौज, मई 28 -- कन्नौज। शासन के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज उमर्दा में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों से किस तरह से सजग रहते हुए दूसरे लोगों को भी जागरुक करना है। छात्रों को बैंक से जुड़ी चीजों से भी अवगत कराया गया। चौकी इंचार्ज उमर्दा सुमित कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ी हैं। साइबर क्राइम से हर व्यक्ति सदैव सजग रहने की जरुरत है। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक ने बैकिंग जागरुकता, बैकिंग लोकपाल, बैकिंग में कैरियर को लेकर छात्रों से रूबरू हुए। डीआईओएस पूरन सिंह ने कहा कि परिवार के लोगों को सबसे पहले सुरक्षा के तौर पर घर से निकलने के दौरान ध्यान रखें कि वह हेलमेट पहनकर जा रहे हैं, नहीं जा रहे हैं, उनको हेलमेट लगाने की आदत डलवाएं। परिवार के लोगों को ...