लखनऊ, सितम्बर 10 -- -सभी जिलों में साइबर अपराध की गम्भीरता के हिसाब से बनेगी एसआईटी लखनऊ, विशेष संवाददाता सबसे बड़ी चुनौती बने साइबर क्राइम को रोकने के लिए अब बड़े मामलों की विवेचना विशेष टीम करेगी। इसमें 50 लाख से अधिक की रकम हड़पने की घटना में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज होते ही उसकी विवेचना के लिए प्रशिक्षत पुलिस कर्मियों की टीम लगा दी जाएगी। क्रिप्टो करेंसी व ई-मेल हैक करने जैसे साइबर अपराध की विवेचना में जोन स्तर पर तैनात साइबर कमाण्डो मदद करेंगे। डीजीपी राजीव कृष्ण ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए ऐसे ही कई बिन्दुओं के साथ एसओपी जारी की है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी कप्तानों, डीआईजी, आईजी, पुलिस कमिश्नरों को पत्र भेजा है कि नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायतों की संख्या बहुत ज्यादा है। इनमें कई शिकायतों का निस्तारण प्राथमिक स्त...