फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर जागरूकता कार्यशाला एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। डीजीपी ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। उन्होंने साइबर के सम्बन्धित में जानकारी दी। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आधुनिक समय में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है उससे जरूरी हो गया है कि हम सब ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करें जो नवयुवक नवयुवतियों को साइबर क्राइम से सचेत करें। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में खासकर सरकार इस दिशा में अनेकों क्रांतिकारी कदम उठा रही है। आम इंसान को साइबर क्राइम के प्रति सचेत करते हुए उनको सुरक्षित भी करेगा। डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि ह...