रुद्रप्रयाग, फरवरी 18 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से राइका फाटा में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आायोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम एवं कानूनी जानकारियां दी गई। राइंका फाटा परिसर में आयोजित शिविर में जिला सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज (सीडि) रवि रंजन ने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सावधानी व सतर्कता से साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। बताया कि विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य वंचित वर्गों को न्याय तक पहुंच बढ़ाने के साथ ही उन्हें जागरूक व साक्षर बनाना है। कार्यक्रम में अधिवक्ता खत्री ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, बाल-विवाह प्रतिषेध, बाल यौन शोषण प्रतिषेध अधिनियम के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य शुभलक्ष्मी सेमवाल ने शिक्षा के अधिकार तथा सूचना के अधिकार...