हापुड़, दिसम्बर 3 -- हापुड़। व्यापारियों के बैंक खातों को अन्य राज्यों के लंबित मामलों के आधार पर बंद करने, साइबर क्राइम द्वारा बिना जांच के खातों को फ्रीज करने से परेशान पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी वरुण मिश्रा को सौंपा। जिसमें उन्होंने व्यापारियों के सामने आ रही परेशानियों को दूर करने की मांग की। मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय डाबर के नेतृत्व में पदाधिकारी सीओ सिटी वरुण मिश्रा से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनपद के व्यापारियों द्वारा हाल ही में कई गंभीर समस्याएं सामने लाई गई हैं। जिनमें मुख्य रूप से व्यापारियों के बैंक खातों को अन्य राज्यों के लंबित मामलों के आधार पर अचानक लियन कर ...