देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। पुलिस ने छापेमारी कर साइबर क्राइम करते आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकांश आरोपी बुढ़ई थाना क्षेत्र के पनियारा गांव निवासी है। वहीं कुछ देवीपुर थाना के आसपास निवासी है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ दिनों से साइबर ठगी से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। बताया गया था कि कुछ युवक जंगल में बैठकर फर्जी कॉल कर लोगों से बैंक विवरण लेकर पैसे उड़ा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से संदिग्ध स्थानों की पहचान कर छापेमारी की। जांच के क्रम में सभी की साइबर क्राइम में संलिप्तता पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने साइबर क्राइम की बात स्वीकार की है। बरामद मोबाइल, सिम कार्ड में साइबर क्राइम के ...