देवघर, फरवरी 27 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिले के देवीपुर, जसीडीह, मोहनपुर, सारठ और सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सबों को हिरासत में लिया गया है। सभी के पास से 16 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड व इलेक्ट्रॉनिक मशीन जब्त किए गए हैं। पुलिस संदिग्धों से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। जब्त सामानों की तकनीकी जांच भी करायी जा रही है। जानकारी के अनुसार जब्त सामानों की जांच टेक्निकल टीम से कराने पर साइबर क्राइम के ठोस सबूत मिले हैं। उस आधार पर सभी संदिग्धों को जेल भेजने का प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। सभी आरोपी संगठित तरीके से साइबर क्राइम कर रहे थे। संदिग्धों के खिलाफ जांच में कई अहम दस्तावेज़ और डेटा भी जुटाए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह ने साइबर क्राइम के तहत कई...